मधुपुर: आसनसोल रेल मंडल कार्यालय ने मधुपुर में तीन रेलवे फ्लाइ ओवर बनाये जाने के नक्शे की स्वीकृति दे दिया है. इसके साथ ही तीन फ्लाइ ओवर बनने का रास्ता साफ हो गया है.
नक्शा स्वीकृति का पत्र मंडल कार्यालय द्वारा मधुपुर रेल इंजिनियरिंग विभाग को भेज दिया गया है. बताया जाता है कि शहर के डालमियां कूप के पास पहला फ्लाइ ओवर, शहर से बाहर रेलवे गेट संख्या 20 गिरीडीह-मधुपुर मुख्य पथ पर धमना फाटक के निकट, तीसरा फ्लाइ ओवर रेलवे गेट संख्या 21 पर बनेगा, जो बुच्ची रेलवे फाटक के समीप है.
फ्लाइ ओवर बनने से होगा फायदा
डालमियांकूप के निकट फ्लाइ ओवर बनाने की मांग शहरवासियों द्वारा समय-समय पर होते रही है. फ्लाइ ओवर बनने से बस, ट्रक, जेसीबी, हाइवा समेत बड़े वाहन शहर के एक छोर से दुसरे छोर मात्र 200 मीटर की दूरी तय कर पहुंच सकते हैं. अभी रेलवे का भूतल पुल से छोटे वाहनों का आवागमन होता है. बड़े वाहन शहर के एक छोर दुसरे छोर पटवाबाद होते हुए सात किलोमीटर दूरी तय कर आते है. धमना फाटक पर फ्लाइ ओवर बनने से मधुपुर-गिरीडीह मुख्य मार्ग पर वाहनों का जाम समाप्त होगा. बुच्ची रेलवे फाटक पर तीसरा फ्लाइ ओवर मथुरापुर रेलवे साइडिंग को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है. जहां से गिट्टी, बालू रेलवे रैक में उठाव होता है.