देवघर: संताल परगना के छात्र-छात्रओं को उम्मीद है कि नया वर्ष 2014 में उच्च शिक्षा सहित तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आयेगा. सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र नियमित होने के साथ-साथ उच्च शिक्षा के लिए अन्य विश्वविद्यालय अथवा राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा.
आवश्यकता को देखते हुए विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में बेहतर पठन-पाठन की व्यवस्था होने के साथ-साथ मेडिकल एवं तकनीकी की पढ़ाई की शुरू होने की उम्मीदें छात्र-छात्रओं को है.
हालांकि जनप्रतिनिधियों द्वारा हर बार कहा जाता रहा है कि संताल परगना में तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ मेडिकल की पढ़ाई का बंदोबस्त किया जायेगा. यहीं नहीं पुरुषों के लिए एमएड की पढ़ाई के लिए बीएड कॉलेजों को स्वीकृति देने की उम्मीदें है. देवघर के एक मात्र महिला कॉलेज में विज्ञान स्नातक पढ़ाई होने की उम्मीद लड़कियों को है.