देवघर: नववर्ष में बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड की ओर से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराने के लिए शुल्क बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. उक्त जानकारी अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद दत्त द्वारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुलर्भ मिश्र ने दी है.
श्री द्वारी ने बताया कि शुल्क वृद्धि के प्रस्ताव को वापस लेने के संदर्भ में महासभा ने डीसी सह सचिव प्रबंधन बोर्ड राहुल पुरवार से दूरभाष पर बातचीत की. डीसी ने आश्वस्त किया कि अगले आदेश तक शुल्क वृद्धि स्थगित रहेगा. पुन: तीर्थ पुरोहितों से विचार-विमर्श करके बोर्ड इस पर फैसला लेगा. श्री द्वारी ने यह भी बताया कि नर्व वर्ष के पहले दिन से पुराना अनुष्ठान शुल्क ही लागू रहेगा. इसके अलावा पहले दिन भीड़ को देखते हुए शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था रहेगी.
बोर्ड ने शुल्क वृद्धि वापस लिया : भारद्वाज : उधर, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज ने बताया कि वे शुल्क वृद्धि वापस करने की मांग को लेकर गोपनीय कार्यालय में डीसी सह सचिव प्रबंधन बोर्ड श्री पुरवार से मिले. अनुष्ठान शुल्क वृद्धि वापस लेने को लेकर उन्हें पूरी जानकारी देते हुए पुरोहितों की भावना से अवगत कराया. उसके बाद डीसी ने शुल्क वृद्धि वापस लेने की बात कही है. उन्होंने तत्काल अगले आदेश तक शुल्क वृद्धि स्थगित रखने का निर्णय लिया है.