देवघर: जसीडीह में केके बिल्डर्स के सात मजदूरों के अपहरण के मामले में सरकार ने गंभीरता नहीं दिखायी. इस मामले में अगर सरकार की ओर से पहले से प्रयास किया जाता तो मजदूरों की रिहाई और पहले हो जाती.
उक्त बातें झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि अभी कोई बड़े लोगों का अपहरण होता तो सरकार हाय-तौबा मचाती. लेकिन गरीब मजदूरों को मुक्त कराने में सरकार चुप बैठी रही.
सीट बढ़ाने पर कांग्रेस की झूठी राजनीति : श्री यादव ने कहा कि विधान सभा सीट बढ़ाने पर कांग्रेस के मंत्री जयराम रमेश जनता को भ्रमित कर रहे हैं. कांग्रेस इसमें झूठी राजनीति कर रही है. सीट बढ़ाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार को ही फैसला लेना है. केंद्र सरकार कैबिनेट में पारित करें, तभी जनता मानेगी. उन्होंने कहा कि झाविमो व जदयू एक रास्ते के दो राही हैं. लोक सभा चुनाव में तीसरा मोरचा के लिए दोनों दल सहमति के साथ काम करेगी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, दिनेश मंडल, रंधीर सिंह, अभय आनंद, कन्हैया व संतोष पासवान आदि थे.