मधुपुर : मीना बाजार निवासी व्यवसायी सुजीत मिश्र पर गुमला की 21 वर्षीय युवती ने शादी के नाम पर यौन शोषण व धोखा देने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिये लिखित शिकायत में गुमला के टोंटो थाना निवासी युवती ने बताया कि वह रांची के हटिया अंतर्गत पटेल नगर में रहती थी.
इसी दौरान सुजीत से उसकी मोबाइल पर दोस्ती हो गयी. व्यवसाय के सिलसिले में रांची आने जाने के क्रम में संपर्क बढ़ा और वह प्रेम करने लगा. युवती के अनुसार सुजीत ने खुद को अख्तर हुसैन बताकर प्रेम जाल में फंसा कर मुसलिम रीति-रीवाज व नोटरी के माध्यम से विवाह रचाया है.
करीब एक वर्ष से उसके साथ युवक द्वारा यौन शोषण किया गया. इधर, अब सुजीत रांची नहीं जाने लगा और किराये के मकान का बकाया राशि नहीं देने लगा. रविवार को युवती के पहुंचने पर सुजीत एसआर डालमिया रोड स्थित अपना दुकान बंद कर भाग गया. जिसके बाद मधुपुर थाना पहुंच कर मामला दर्ज करने की लिखित शिकायत दी.