28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित

देवघर: झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई देवघर की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साह की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय बरमसिया में शनिवार को हुई. संघ के हित में कई प्रस्ताव पारित किये गये. प्रधान सचिव नंदलाल पंडित ने बताया कि विभागीय पदाधिकारी या जिला स्थापना समिति द्वारा वैसे शिक्षकों के स्थानांतरण पर विचार नहीं किया जाता […]

देवघर: झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई देवघर की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साह की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय बरमसिया में शनिवार को हुई. संघ के हित में कई प्रस्ताव पारित किये गये. प्रधान सचिव नंदलाल पंडित ने बताया कि विभागीय पदाधिकारी या जिला स्थापना समिति द्वारा वैसे शिक्षकों के स्थानांतरण पर विचार नहीं किया जाता है जो वर्षो से दूर-दराज के स्कूलों में पदस्थापित हैं. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ वैसे शिक्षकों का सुविधानुसार स्थानांतरण की मांग करती है.

सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार वैसे शिक्षक जो उच्च योग्यताधारी हैं और लगातार आठ वर्षो से मैट्रिक प्रशिक्षित पर कार्यरत हैं. उन्हें रिक्त पड़े बीए, बीएससी प्रशिक्षित वेतनमान में प्रोन्नति एवं लगातार 24 वर्षो तक सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों को प्रवर कोटि में प्रोन्नति दी जाये. शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित अड़चन दूर किया जाये. जब तक नये नियम के तहत जिला स्तर से भुगतान नहीं होता है.

तब तक व्ययन एवं निकासी पदाधिकारी द्वारा वेतन भुगतान किया जाये. विभिन्न समस्याओं को लेकर संघ का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलेंगे. बैठक में जिलाध्यक्ष व प्रधान सचिव सहित उपाध्यक्ष श्रीकांत राउत, सुरेश कुमार, कामदेव प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद, राधेश्याम झा, रामचरण यादव, सच्चिदानंद यादव, हरि प्रसाद यादव, शिवलाल भारती, रामसेवक यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें