मधुपुर: क्रांतिकारी बीड़ी मजदूर संघ के तत्वावधान में मजदूरों ने सामूहिक रूप से उपायुक्त देवघर सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दिलाने की मांग की है.
पत्र के माध्यम से कहा गया है कि हम सभी मेसर्स एमके ब्रदर्स बीड़ी कंपनी लालगढ़ में 27-28 वर्षो से काम कर रहे है. लेकिन उन लोगों को न तो पीएफ और न ग्रेच्यूटी का हिसाब दिया जा रहा है. मजदूरों ने बताया कि वे लोग संघ के अध्यक्ष अस्ता नंद झा के नेतृत्व में कंपनी से पूर्व में कई दौरान वार्ता किया.
लेकिन बीच में साजिश कर कारखाना बंद कर दिया गया. तीन माह से हमलोगों को मजदूरी भी नहीं मिला है. जिसके कारण वे लोग भूखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. पत्र में मो युसुफ, मो नाजीर, मो हामीद, मो शोकत, मो शाहिद आदि मजदूरों का हस्ताक्षर है.