जसीडीह: बोढ़नियां गांव से अगवा कर्मियों की सकुशल वापसी के लिए ग्रामीणों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर देवघर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत सिकदारडीह में शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में अगवा कर्मियों के पांच दिन बाद भी बरामदगी नहीं होने व परिजनों की बिगड़ती स्थिति पर चर्चा की गयी.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शनिवार सुबह तक अगर अपहृत कर्मियों की बरामदगी नहीं हुई तो, सभी ग्रामीण एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेंगे. साथ ही घरों का चूल्हा भी नहीं जलायेंगे. शुकेदव यादव, विजय यादव, देवेंद्र यादव, रामदेव यादव, नन्दकिशोर मिर्धा, लक्ष्मी महतो, सरयू यादव आदि ने कहा कि जसीडीह थाना क्षेत्र व खोरीपानन पंचायत के बोढ़निया गांव स्थित डढ़वा नदी पुल निर्माण करा रहे केके बिल्डर्स के अधीन कार्यरत जसीडीह के तीन सहित सात कर्मियों का 22 दिसंबर, 13 को अगवा कर लिया गया.
इस घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी न तो कंपनी की ओर से कोई पहल की जा रही है और न ही पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी रिहाई के लिए कुछ कर रही है. बैठक में मानिकपुर पंचायत के मुखिया संजय कुमार शर्मा, झाविमो नेता बलदेव दास आदि उपस्थित थे.