देवघर :बिहार के बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्रकी रहने वाली एक लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम घर में किसी बात को लेकर विवाद होनेपर वह चांदन से निकल गयी. वहां से वह किसी तरहसिमुलतल्ला आयी और वहां से ट्रेन पकड़ कररातमेंजसीडीहस्टेशनपरउतरी.वहीं,एक लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद लड़का भाग गया. न्यू सरकुलेटिंग एरिया में वह लड़की खड़ी दिख रही थी. तभी एक दूसरा लड़का उसके पास ऑटो लेकर आया और लड़की को बोला : चलो देवघर, तुम्हें जहां जाना होगा हम वहां पहुंचा देंगे.लड़कीउसकेबादऑटोमेंबैठगयी.
लेकिन, उस लड़के ने डढ़वा नदी के निकट उसे पुलसे नीचे ढकेल दिया और वह लड़की बेहोश हो गयी. इस मामले में एसडीपीओ दीपक पांडेयने लड़की का बयान दर्ज किया है.लड़की की हालतनाजुकबतायी जा रही है. पुलिस ने उसके परिजनों को इस मामले की सूचना दे दी है. पुलिस इस मामलेकी छानबीन कर रही है.
लड़की के अनुसार, दो युवकों ने अलग-अलग जगह पर उसके साथ दुष्कर्म किया है. पीड़ित के सिर पर गंभीर चोट भी आयी है और गिरने से उसका पैर भी फ्रैक्चर हो गया है. लड़की की उम्र 16 से 17 साल के बीच है. सदरअस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा है.