बताया गया है कि प्रेमी युवक उक्त महिला के दोनों बच्चों को कई माह से ट्यूशन पढ़ाता था. इसी क्रम में दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग बढ़ा. होली से पूर्व ही महिला देवीपुर प्रखंड क्षेत्र में अपने मायके चली गयी थी. इस दौरान दोनों के बीच मोबाइल से लगातार बातचीत हो रही थी. इसकी जानकारी घरवालों को काफी पहले हो चुकी थी तथा इसका विरोध करने पर महिला ससुराल छोड़कर मायके चली गयी थी. दो दिन पूर्व युवक भी अपने घर में जामताड़ा अपने मामा घर जाने की बात कहकर घर से निकला है. जबकि उसी दिन महिला भी अचानक सुबह से घर से गायब हो गयी. दोनों का मोबाइल बंद बता रहा है.
घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद युवक के घर जाकर खोजबीन की गयी, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिला. इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामला देवीपुर थाना क्षेत्र का है. साथ ही थाना को किसी प्रकार की लिखित जानकारी भी नहीं दी गयी है.