अपराधी जिन-जिन जगहो में पूर्व में ठहरे थे और गणेश व एंकर दास की मुलाकात हुई थी. वहां-वहां छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस को अब भी पंकज और गुरूजी के नाम से पहचाने जाने वाले दोनो शार्प शूटरों की तलाश है. दोनों की शिनाख्त व सत्यापन के लिए पुलिस अब भी हाथ-पैर मार रही है. बताया जाता है कि मधुपुर पुलिस टीम ने पटना जिला पुलिस से पुराने अपराधियों के प्रोफाइल को भी खंगाला. लेकिन उनके हाथ कुछ खास नहीं लगा.
ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि दाेनों अपराधी काफी उम्र के हैं व उनका कोई बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. इसलिए पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन दोनों का शिनाख्त करने वाला फुलची निवासी एंकर दास भी फरार है. जिस कारण पुलिस का अनुसंधान बहुत आगे नहीं बढ़ पा रहा है. बताते चलें कि अनूप दे व चंद्रशेखर पांडेय हत्या कांड व लूट मामले में अभी तक आठ अपराधियों की संलिप्तता सामने आयी है. जिनमें चार पकड़े जा चुके हैं. पुलिस को अब भी चार अन्य अपराधियों की तलाश है.