।। कोलकाता एयरपोर्ट से भरी थी उड़ान।।
देवघरः यौन शोषण के मामले में जेल में बंद निलंबित कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद की मौज-मस्ती के किस्से देवघर तक ही सीमित नहीं है. वे सैर सपाटे के लिए थाईलैंड भी जा चुके हैं.
जानकारी के अनुसार श्री प्रसाद मधुपुर के दो अभिन्न मित्रों के साथ कोलकाता एयरपोर्ट से थाईलैंड गये. वहां जम कर सैर-सपाटा किया. उनके साथ जो मित्र थे, ये वही मित्र हैं जिन लोगों को बतौर कल्याण पदाधिकारी श्री प्रसाद ने कल्याण विभाग की योजना के तहत लाभ पहुंचाया था. पुलिस को शक है कि वे बिना सरकार की अनुमति के विदेश यात्र पर गये.
पुलिस को दो मित्रों की तलाश
पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि श्री प्रसाद के साथ थाईलैंड जाने वाले दो अन्य व्यक्ति कौन थे. पुलिस अनुसंधान के दायरे में उन दोनों रसूखदारों को भी लायेगी. हालांकि पुलिस के पास उन दोनों के नाम हैं, जो श्री प्रसाद के साथ थाईलैंड गये थे, लेकिन पुलिस अभी और साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी है.
पुलिस ने जिला प्रशासन से मांगी जानकारी
पुलिस ने इस बात को प्रमाणित करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिख कर जानकारी चाही है कि श्री प्रसाद जब विदेश यात्र पर थाईलैंड गये तो उन्होंने सरकार से अनुमति ली है या नहीं. प्रशासन के पास इस संबंध में क्या सूचना है.
सर्विस कोड का उल्लंघन
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार नियमत: कोई भी सरकारी पदाधिकारी यदि विदेश की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो पहले उन्हें सरकार से अनुमति लेनी होती है. विदेश यात्रा का प्रयोजन आदि भी बताना होता है. यदि बिना अनुमति के कोई पदाधिकारी विदेश यात्र करता है तो यह सर्विस कोड का उल्लंघन माना जायेगा.