Advertisement
आइसा की नुक्कड़ सभा में हंगामा अभाविप पर मारपीट का आरोप
आइसा व इन्कलाबी नौजवान सभा की नुक्कड़ सभा में शुक्रवार को हंगामा हो गया. आइसा के नेताओं ने अभाविप कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है. देशव्यापी अभियान के तहत देवघर पहुंचे आइसा के नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि असली समस्याओं से आम लोगों को भटकाने के लिए सरकार तरह-तरह का उन्माद फैला […]
आइसा व इन्कलाबी नौजवान सभा की नुक्कड़ सभा में शुक्रवार को हंगामा हो गया. आइसा के नेताओं ने अभाविप कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है. देशव्यापी अभियान के तहत देवघर पहुंचे आइसा के नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि असली समस्याओं से आम लोगों को भटकाने के लिए सरकार तरह-तरह का उन्माद फैला रही है.
देवघर: आइसा-आरवाइए का देशव्यापी अभियान के तहत टावर चौक स्थित गांधी प्रतिमा के सामने हो रही नुक्कड़ सभा में हंगामा हो गया. सभा में शामिल आइसा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज कुमार व जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष कुमार सहित माले कार्यकर्ताओं के साथ अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा हाथापाई किये जाने का मामला सामने आया है. इस दौरान वहां ड्यूटी पर सशस्त्र बलों के साथ मौजूद नगर थाने के एएसआइ राजेश प्रसाद ने हस्तक्षेप कर समझाने का प्रयास किया. बाद में मामले की सूचना पाकर नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय व नगर थाना प्रभारी श्यामकिशोर महतो भी वहां पहुंचे, तब तक अभाविप कार्यकर्ता घटनास्थल से खिसक चुके थे.
इस संबंध में माले के जिला सचिव सहदेव यादव ने अभाविप के सौरभ पाठक समेत 10-15 सदस्यों के खिलाफ मारपीट, धक्का-मुक्की किये जाने की शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि आशुतोष व नीरज नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान अभाविप के सौरभ पाठक 10-15 सदस्यों के साथ पहुंचे और लात, घूसा व फाइट से मारपीट की. इस दौरान नुक्कड़ सभा में उनके अलावा माले की गीता मंडल, अखिलेश कुमार व अन्य भी मौजूद थे. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
छात्रों व युवाओं से किया संवाद स्थापित : इससे पूर्व आइसा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्पात व उन्माद के खिलाफ आइसा द्वारा देशभर के छात्रों व युवाअों से संवाद स्थापित किया जा रहा है. सरकार छात्र-युवाअों को असली मुद्दे से भटका कर प्रतीकों के इतिहास के आधार पर नफरत फैला रही है. सभा में भाकपा(माले) के जिला सचिव सहदेव यादव, राज्य कमेटी सदस्य गीता मंडल, इनौस के प्रदीप ठाकुर, आइसा जिला संयोजक शिवनंदन मंडल, शंभु तुरी, विजय तुरी, सुमन बरनवाल, प्रदीप तांती, सकुर मियां समेत आइसा-इनौत के कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement