बाद में मृतक महिला की पहचान कुसमी मुर्मू (28) के रुप में हुई, जो मोहनपुर थानांतर्गत पिपरा टोला पंडरिया रढ़िया की रहनेवाली है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के भाई प्रदीप मुर्मू भी सदर अस्पताल पहुंचे.
बताया कि हर दिन की तरह उसकी बहन कुसमी दातुन बेचने आ रही थी. उसी दौरान सीमावर्ती चकाई थाना क्षेत्र के कियाजोरी निवासी बिंदेश्वरी पासवान ने निगम कार्यालय के समीप अपनी बाइक से कुसमी को धक्का मार दिया. वह बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़ी. चालक भी घायल हुआ. दोनों को अस्पताल में भरती कराया गया, जहां कुछ देर बाद कुसमी की मौत हो गयी. इस संबंध में सदर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा सूचना नगर थाने को भेज दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.