देवघर: देवघर समेत संताल परगना के सभी जिले में आइडीबीआइ बैंक कर्मियों की चार दिनों से चली आ रही हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गयी. वे अपनी मांगों के समर्थन में चार दिनों से हड़ताल पर थे. आइडीबीआइ के कर्मी बैंक के निजीकरण का विरोध कर रहे थे. यूनाइटेड प्लेटफाॅर्म आइडीबीआइ बैंक यूनियन की ओर से आहूत हड़ताल की वजह से संताल परगना के किसी भी आइडीबीआइ बैंक शाखा में कामकाज नहीं हुआ. चार दिनों के हड़ताल में लाखों का ट्रांजेक्शन नहीं हो पाया.
इसे लेकर आठ दिसंबर, 2003 से ही बैंक कर्मी अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. बैंक कर्मियों की दूसरी मांग नवंबर 2012 से वेतन पुनरीक्षण समझौते को लागू करना भी है. हड़ताल के अंतिम दिन भी कर्मियों ने अपने कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की. हड़ताल में शाखा प्रबंधक राकेश पांडेय, उत्तम कुमार,अक्षय झा, विनोद कुमार, अरुण भल्ला सहित कई कर्मी शामिल हुए.