डीसी ने निर्वाची पदाधकारी, सहायक निर्वाची व पीठासीन पदाधिकारियों के नामों पर मुहर लगा दी है. जिला परिषद के निर्वाची पदाधिकारी भगवान झा व सहायक निर्वाची पदाधिकारी इंदु रानी बनाये गय हैं.
नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी एके पांडेय व सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रेमलता मुरमू को बनाया गया है. जिला परिषद के पीठासीन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद व नगर निगम के पीठासीन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह होंगे. जिला परिषद से सदस्यों का चुनाव वकास भवन में होगा व नगर नगम से सदस्यों का चुनाव सूचना भवन में होगा. डीपीसी में मेयर व जिप अध्यक्ष पदेन सदस्य हाेते हैं.