21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 को डीपीसी का चुनाव 15 सदस्य चुने जायेंगे

देवघर: 20 अप्रैल को जिला योजना समिति(डीपीसी) के सदस्यों का चुनाव होगा. डीसी अरवा राजकमल ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. डीपीसी में कुल 20 सदस्य होंगे. इस अनुसार 3/4 यानि 15 डीपीसी सदस्य चुने जायेंगे. इसमें 13 जिला परिषद के सदस्य व दो नगर निगम से वार्ड पार्षद सदस्य चुन जायेंगे. डीसी […]

देवघर: 20 अप्रैल को जिला योजना समिति(डीपीसी) के सदस्यों का चुनाव होगा. डीसी अरवा राजकमल ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. डीपीसी में कुल 20 सदस्य होंगे. इस अनुसार 3/4 यानि 15 डीपीसी सदस्य चुने जायेंगे. इसमें 13 जिला परिषद के सदस्य व दो नगर निगम से वार्ड पार्षद सदस्य चुन जायेंगे.

डीसी ने निर्वाची पदाधकारी, सहायक निर्वाची व पीठासीन पदाधिकारियों के नामों पर मुहर लगा दी है. जिला परिषद के निर्वाची पदाधिकारी भगवान झा व सहायक निर्वाची पदाधिकारी इंदु रानी बनाये गय हैं.

नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी एके पांडेय व सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रेमलता मुरमू को बनाया गया है. जिला परिषद के पीठासीन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद व नगर निगम के पीठासीन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह होंगे. जिला परिषद से सदस्यों का चुनाव वकास भवन में होगा व नगर नगम से सदस्यों का चुनाव सूचना भवन में होगा. डीपीसी में मेयर व जिप अध्यक्ष पदेन सदस्य हाेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें