27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बीडीओ समेत दो अभियंता से शो-कॉज

देवघर : केंद्र सरकार की बीआरजीएफ योजना बंद हो चुकी है. बीआरजीएफ से जिले में वित्तीय वर्ष 2012-13 के तहत कुल 62 याेजनाएं लंबित हैं. इसमें 60 आंगनबाड़ी केंद्र भवन व दो पंचायत भवन है. पूर्व में राशि के अभाव में उक्त योजनाओं का कार्य अटक गया था, लेकिन केंद्र सरकार से राशि प्राप्त होने […]

देवघर : केंद्र सरकार की बीआरजीएफ योजना बंद हो चुकी है. बीआरजीएफ से जिले में वित्तीय वर्ष 2012-13 के तहत कुल 62 याेजनाएं लंबित हैं. इसमें 60 आंगनबाड़ी केंद्र भवन व दो पंचायत भवन है. पूर्व में राशि के अभाव में उक्त योजनाओं का कार्य अटक गया था, लेकिन केंद्र सरकार से राशि प्राप्त होने के बाद भी इन योजनाओं को पूर्ण नहीं किया गया है. जबकि डीआरडीए में बीआरजीएफ मद में राशि भी जिले को प्राप्त हो चुकी है.

अब उक्त योजनाओं की पूर्णता की रिपोर्ट व डिमांड राशि बार-बार संबंधित एजेंसियों से मांगी जा रही है, बावजूद रिपोर्ट अब तक जिला मुख्यालय को प्राप्त नहीं हुई है. बीआरजीएफ मद में जिले में 61 लाख रुपये पड़े हुए हैं. बावजूद राशि खर्च नहीं की जा रही है. इस मामले में डीडीसी मीना ठाकुर ने आठ बीडीओ समेत जिला परिषद व एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता पर नाराजगी जतायी है.

डीडीसी ने देवघर बीडीओ रजनीश, मोहनपुर बीडीओ शैलेंद्र रजक, सोनारायठाढ़ी बीडीओ जहुर आलम, देवीपुर बीडीओ विभूति मंडल, सारठ बीडीओ प्रमोद कुमार दास, पालोजोरी बीडीओ विशाल कुमार, करौं बीडीओ अखिलेश कुमार, मारगोमुंडा बीडीओ अमित कुमार, जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता कामेश्वर झा व एनआरइपी कार्यपालक अभियंता मुरारी मोहन से शो-कॉज पूछा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें