देवघर: बुधवार को पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार मनाया जायेगा. देवघर में भी ईसाई धर्मावलंबी क्रिसमस के त्योहार मनाने को लेकर जोरदार तैयारी कर रखी है. व्यवसायी भी इस मौके को कैश कर लेना चाहते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए बाजार में विभिन्न डिजाइन के फ्रुट केक व प्लम केक के अलावा ग्रिटिंग्स कार्ड के स्टॉक बनाये हैं. जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
ईसाई धर्मावलंबियों के अलावा आम शहरवासी भी केक के बड़े मुरीद हैं. इस संबंध में टावर चौक स्थित एक मिष्ठान भंडार के संचालक विशाल ने बताया कि त्योहार को लेकर लोग केक के साथ लड्डू व काजू के आइटम की सबसे ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं. फ्रूट केक जहां 320 रुपये किलो के भाव बिक रहे हैं. वहीं प्लम केक 360 रुपये में मिल रहे हैं. इसके अलावा काजू आइटम 480 रुपये व लड्डू 300 रुपये किलो के भाव बिक रहे हैं.
ग्रिटिंग्स कार्ड की जोरदार बिक्री : त्योहार को लेकर पिछले दो दिनों से ग्रिटिंग्स कार्ड व सजावट के समानों की जोरदार बिक्री हो रही है. इसका कार्ड बनाने वाली कंपनी आरचिश, कलेक्शन आदि के ग्रिटिंग्स कार्ड 10 रुपये से लेकर 299 रुपये तक के बिक रहे हैं. वहीं सजावट के आइटम व गिफ्ट आइटम 20 रुपये से लेकर 599 रुपये तक बिक रहे हैं.