देवघर : जिले में 33/11 केवी की 13 विद्युत सब-ग्रिड की स्थापना होना है. इसके पावर ट्रांसफारमर की क्षमता 2गुणा5 एमवीए होगी. इसके लिए विद्युत विभाग ने जिला प्रशासन से दो एकड़ प्रति विद्युत सब ग्रिड जमीन की मांग की है. ये विद्युत सब ग्रिड आर-एपीडीआरपी, दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना और वार्षिक विकास योजना के तहत बनेंगे. इसमें मुख्य फोकस श्रावणी मेले को ध्यान में रखकर नंदन पहाड़ क्षेत्र में विद्युत सब ग्रिड बनाने पर रखा गया है. अधीक्षण अभियंता राम उदगार सिंह ने बताया कि सत्संग चौक के आसपास जमीन उपलब्ध नहीं हो रहा है.
इसलिए डीसी ने नंदन पहाड़ इलाके के सिंघवा में जमीन देने की बात कही है. इसके अलावा मधुपुर, रोहिणी, संथाली सिमरा मधुपुर, भंगिया पहाड़ी मोहनपुर, रांगाटांड़ पालोजोरी, मार्गोमुंडा, करौं, सोनारायठाढ़ी, त्रिकुट पहाड़ व रिखिया में ग्रिड का निर्माण होना है. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जैसे-जैसे जमीन उपलब्ध होता जायेगा, काम शुरू हो जायेगा.