देवघर : जिला परिवहन विभाग के पास संताल परगना के छह जिला देवघर सहित दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा एवं साहिबगंज में कोई भी एमवीआइ (मोटर व्हैकिल्स इंस्पेक्टर) नहीं है. दुमका में पदस्थापित सहित संताल परगना के पांच जिले के प्रभारी एमवीआइ के 29 फरवरी को सेवानिवृत होने के बाद सभी छह जिला एमवीआइ विहीन हो गया है. एक आंकड़ा के मुताबित पिछले 25 दिनों के दौरान करीब पांच हजार वाहनों का निबंधन लंबित है.
साथ ही करीब पांच सौ ड्राइविंग लाइसेंस अटका पड़ा है. शो-रूम से सेल लेटर जारी होने के बाद 15 दिनों के अंदर कॉमर्शियल वाहनों का निबंधन अनिवार्य है. अन्यथा विलंब होने पर वाहन मालिकों को जुर्माना देने का प्रावधान है. विभागीय नियम पर गौर करें तो 15 दिनों से अधिक होने पर 25 फीसदी, 30 दिन से अधिक होने पर 50 फीसदी, 60 दिन से अधिक होने पर 100 फीसदी व 90 दिन से अधिक होने पर 200 फीसदी जुर्माना का प्रावधान है. ऐसे में सरकार एवं विभागीय कमियों का खामियाजा वाहन मालिकों को भुगतना पड़ेगा. संताल परगना के सभी जिले में कब तक नये एमवीआइ आयेंगे, इस पर अब भी संशय की स्थिति है.