पुन: शुक्रवार को सभी दोस्त नहाने चांदन नदी गये थे. सोनू ने एक बार नदी में छलांग लगायी. दूसरी बार छलांग लगाने पर वह कुछ देर तक पानी के अंदर ही रह गया. इसके बाद उनलोगों ने उसे नदी से निकाल कर रांगा मोड़ के समीप प्राइवेट अस्पताल में लाया. वहां के स्टाफ द्वारा उसकी पैर में मरहम पट्टी कर सदर अस्पताल लाने कहा. इसके बाद वे सभी सोनू को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. सोनू के दोस्त को लेकर नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एएसआइ राजेश प्रसाद व बीके मंडल सशस्त्र बलों के साथ देर शाम में घटनास्थल का मुआयना करने भी गये.
Advertisement
करीब साढ़े तीन फीट गहरे पानी में कैसे डूबा सोनू!
देवघर. सोनू की मौत को लेकर कई रहस्य बरकरार है, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व पुलिस अनुसंधान से ही खुलासा हो सकता है. सूत्रों की मानें तो जिस चंादन नदी की पानी में सोनू के डूबने की बात सामने आ रही है, उसकी गहराई महज करीब साढ़े तीन फीट ही है. उसके दोनों पैरों के […]
देवघर. सोनू की मौत को लेकर कई रहस्य बरकरार है, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व पुलिस अनुसंधान से ही खुलासा हो सकता है. सूत्रों की मानें तो जिस चंादन नदी की पानी में सोनू के डूबने की बात सामने आ रही है, उसकी गहराई महज करीब साढ़े तीन फीट ही है. उसके दोनों पैरों के जख्म से शक की सूई कुछ और ही इंगित कर रही है. फिलहाल इन सवालों का जबाव नहीं मिल पाया है. पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कुछ स्पष्ट होगा. वहीं उसके दोस्तों से हो रही पूछताछ में भी कुछ लिंक मिल सकता है.
दोस्तों का कहना है डूबने से हुई है सोनू की मौत
इधर, अजय समेत सोनू के तीन साथियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के क्रम में पुलिस को इनलोगों द्वारा बताया जा रहा है कि चांदन नदी में डूबने से सोनू की मौत हुई. वे लोग हर होली में दोस्तों के साथ चांदन नदी नहाने जाया करते थे. गुरुवार को भी सोनू के साथ वे सभी चांदन नदी नहाने गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement