रांची से लौटकर उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिभा दिखाने वाले कुल 89 कलाकारों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान सूबे के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर बाउरी के हाथों प्रदान किया गया. समारोह में देवघर से करीब एक दर्जन कालाकारों को सम्मानित किया गया है.
इस अवसर पर मंत्री सहित सचिव अविनाश कुमार, निदेशक अनिल सिंह, वरिष्ठ कलाकार हरेंद्र ठाकुर, दूरदर्शन के निदेशक प्रमोद कुमार झा आदि थे. सम्मानित होने पर श्री अग्रवाल को राजकुमार शर्मा, पवन राय, मार्कण्डेय जजवाड़े, विनोद सुल्तानिया, नम्रता बथवाल, मनोज झांझरिया, अनूप झुंनझुनवाल, मनोज छावछरिया आदि ने बधाई दी है.