Advertisement
देवघर केजीएवी से टैब की चोरी !
देवघर : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, देवघर से सरकार द्वारा आवंटित टैब की चोरी हो गयी है. घटना 18 जनवरी 2016 से पहले की है. लेकिन, जसीडीह थाना में गुमशुदगी से संबंधित सनहा के लिए 14 मार्च 16 को आवेदन दिया गया. इसका खुलासा तब हुआ जब तत्कालीन वार्डन सह शिक्षिका सेवामुक्त होने के […]
देवघर : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, देवघर से सरकार द्वारा आवंटित टैब की चोरी हो गयी है. घटना 18 जनवरी 2016 से पहले की है. लेकिन, जसीडीह थाना में गुमशुदगी से संबंधित सनहा के लिए 14 मार्च 16 को आवेदन दिया गया. इसका खुलासा तब हुआ जब तत्कालीन वार्डन सह शिक्षिका सेवामुक्त होने के लिए अपना प्रभार एक शिक्षिका को सौंप रही थी. चार्ज हैंडओवर के दौरान गिनती में टैब कम पाया गया.
इसके बाद तत्कालीन वार्डन एवं वार्डन ने संयुक्त हस्ताक्षर से सनहा दर्ज कराने के लिए थाना को आवेदन दिया गया. आवासीय विद्यालय कैंपस की इस घटना के बाद जिस प्रकार से टैब चोरी मामले को दबाने का प्रयास किया गया है, इससे कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं. इधर, विश्वस्त सूत्रों की माने तो विद्यालय कैंपस से ही एक छात्रा का टैब भी महीनों से गायब है. सरकारी योजना के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन उपलब्ध कराने के लिए टैब योजना की शुरुआत की गयी है.
कहते है डीएसई
योजना के तहत छात्राओं को टैब देने का प्रावधान है. टैब गायब होने से संबंधित कोई सूचना कार्यालय को नहीं दी गयी है. यह गंभीर मामला है. कार्रवाई की जायेगी.’
सुधांशु शेखर मेहता,जिला शिक्षा अधीक्षक, देवघर.
टैब चोरी से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. सिर्फ गुमशुदगी से संबंधित सनहा दर्ज कराया गया है. जांच-पड़ताल की जा रही है.’
नवीन कुमार सिंह,प्रभारी, जसीडीह थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement