Advertisement
कृिष मंत्री ने माॅडल सब्जी फार्म की आधारशिला रखी
पालोजोरी: कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने रविवार को पोलोजोरी के फार्मनावाडीह प्रोजनी उद्यान परिसर में 1 कारोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाले मॉडल एक्जोटिक सब्जी फार्म की अधाराशिला रखी. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस फार्म के स्थापित हो जाने से क्षेत्र के किसान बेमौसम फसल उत्पादन के […]
पालोजोरी: कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने रविवार को पोलोजोरी के फार्मनावाडीह प्रोजनी उद्यान परिसर में 1 कारोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाले मॉडल एक्जोटिक सब्जी फार्म की अधाराशिला रखी. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस फार्म के स्थापित हो जाने से क्षेत्र के किसान बेमौसम फसल उत्पादन के बारे में जानकारी हासिल कर सकेेंगे.
मंत्री ने बताया कि प्रोजनी उद्यान की भूमि में ही बहुत जल्द उद्यान प्रशक्षिण केन्द्र व मॉडल कॉलेज की स्थाना की जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा संबंधित विभाग को राशि आवंटित कर दी गयी है. कहा कि पोलोजोरी प्रखंड को सिंचाई, आवागमन, बिजली, पेयजल जैसी मुलभूत सुविधाओं से जोड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं पालोजोरी के बसहा में एक पावर सब स्टेशन व पालोजोरी में पावर ग्रीड की स्थाना के लिए प्रयास किया जा रहा है.
जतायी नाराजगी
निर्माण कार्य को अंजाम दे रही एजेंसी शशांक एग्रोटेक द्वारा निम्न गुणवत्ता वाली ईंट के उपयोग पर कृषि मंत्री ने गहरी नाराजगी जताई. मौके पर मौजूद जिला उद्यान पदाधिकारी ओपी चौधरी व एजेंसी के प्रतिनिधि को उन्होंने हिदायत दी कि किसी भी सूरत में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाये. योजना स्थल के गलत चयन को लेकर भी मंत्री ने नाराजगी जताते हुए स्थान बदलने का निर्देश दिया. मौके पर इदरिस अंसारी, सफीक अंसारी, सिराज अंसारी, नासीर अंसारी, विष्णु राय, चंन्द सिंह, पंसस सुशील साधु, जमशेद अंसारी, जियाउल भाट, मुला अंसारी, अजय शर्मा, दामोदर चैधरी, सुशील राय, राजकिशोर चैधरी, उदय चैधरी, अरवन्दि राय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
मंत्री के समक्ष कई ने थामा भाजपा का दामन
रविवार को विभिन्न दलों के कई कार्यकर्ताओं ने कड़रासाल गांव में कृषि मंत्री रणधीर सिंह के समक्ष भाजपा का दामन थामा. मंत्री ने भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया. पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्यरूप से जेवीएम के जिला सचिव रहे सिराज अंसारी, जेएमएम के इदरिस अंसारी, सोएब अंसारी सहित विभिन्न दलों के नेता-कार्यकर्ता शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement