27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष पूजा के साथ बदला जाये खंडित कलश : पं कामेश्वर मिश्र

देवघर : जाने माने पंडित कामेश्वर मिश्र ने कहा की खंडित बरतन में खाना खाना भी अशुभ माना जाता है़ ये तो मां संध्या की कलश है़ बोर्ड को इस कलश के बारे में तुरंत विचार कर बदलने की दिशा में कार्य करना चाहिए़ शास्त्रों की माने तो इसमें विधिवत पूजा पाठ करने के उपरांत […]

देवघर : जाने माने पंडित कामेश्वर मिश्र ने कहा की खंडित बरतन में खाना खाना भी अशुभ माना जाता है़ ये तो मां संध्या की कलश है़ बोर्ड को इस कलश के बारे में तुरंत विचार कर बदलने की दिशा में कार्य करना चाहिए़
शास्त्रों की माने तो इसमें विधिवत पूजा पाठ करने के उपरांत कलश को बदलना होगा़ वहीं मंदिर के अंदर खंडित अखंड दीप लगे रहने से बोर्ड की कार्यशैली पर सवाल उठता है की बोर्ड मंदिर के पूजा पद्धति व रखरखाव के प्रति कितना संवेदनशील है. इसे आज तुरंत बदलवाना या मरम्मत कराना चाहिए़
करीब तीन साल से क्षतिग्रस्त है कलश
संध्या मंदिर के कलश में करीब तीन साल से छेद है़ इसमें कबूतर निवास कर रहे हैं. जबकी हर साल श्रावणी मेला व शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों का रंगरोगन होता है़ बावजूद बोर्ड की नजर इस खंडित कलश पर नहीं पड़ रही है.
वहीं बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रज्वलित अखंड दीप करीब पांच महीने से खंडित है़ इसमें पूरी मात्रा में घी का ठहराव भी नहीं हो रहा है़ बावजूद मंदिर प्रभारी से लेकर अन्य कर्मचारियों की नजर भी इस पर नहीं पड़ पायी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें