दर्ज मामले में कहा गया है कि वांटेड अपराधी संतोष दास की गिरफ्तारी के बाद उसके बयान के आधार पर सारवां थाना एएसआई गगन कुमार मित्रा के नेतृत्व में देवघर नगर थाना प्रभारी, मोहनपुर थाना प्रभारी, कुंडा थाना प्रभारी, जसीडीह थाना प्रभारी के साथ संयुक्त रूप से पुलिस बल थाना क्षेत्र के बनवरिया, मनीगढी गांव में छापामारी करने गयी थी.
घुरनियां गांव में छापामारी के बाद दो नामजद आरोपित जेके हाजरा व रोहित हाजरा को गिरफ्तार कर थाना लाने के दौरान ग्रामीणों ने पेड़ काट कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया. इसके बाद घुरनियां मलनियां व ओवल तेलियाडीह के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस पाटी पर पथराव कर दिया. कुछ पुलिस जवानों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया. फिर राइफल छीनने का प्रयास किया व दोनों आरोपितों को छुड़ा लिया. घटना के बाद जेके हाजरा, रोहित हाजरा, सुकदेव हाजरा, मैनेजर हाजरा, पंचानंद हाजरा, बेबी देवी, विजय हाजरा, प्रमोद हाजरा, राजकुमार हाजरा, सिकंदर हाजरा, मुकेश हाजरा, ताराचंद हाजरा आदि 36 नामजद व 250 अन्य अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.