23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा: पुलिस के पूछताछ में आरोपित संतोष दास की स्वीकारोक्ति, कई कांडों में स्वीकारी संलिप्तता

देवघर: अवैध कट्टा व गोली के साथ नंदन पहाड़ के समीप से दबोचे गये ठाढ़ी दुलमपुर निवासी संतोष दास के खिलाफ नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. उक्त मामला नगर थाना प्रभारी एसके महतो के बयान पर दर्ज कर संतोष को कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर […]

देवघर: अवैध कट्टा व गोली के साथ नंदन पहाड़ के समीप से दबोचे गये ठाढ़ी दुलमपुर निवासी संतोष दास के खिलाफ नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. उक्त मामला नगर थाना प्रभारी एसके महतो के बयान पर दर्ज कर संतोष को कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस द्वारा संतोष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस द्वारा किये गये पूछताछ में संतोष द्वारा नगर थाने समेत कुंडा व सारवां के करीब एक दर्जन से अधिक कांडों में संलिप्तता स्वीकारी गयी है. संतोष की स्वीकारोक्ति बयान को भी संलग्न कर नगर पुलिस ने कोर्ट भेज दिया.
कुंडा थाना क्षेत्र से लूटा था नगदी व जेवरात
पुलिस के पास पूछताछ में संतोष ने यह भी खुलासा किया है कि पिछले वर्ष नवंबर माह में कुंडा थाना क्षेत्र के ही ठाढ़ी दुलमपुर गांव निवासी कृष्णनंदन मिश्रा के घर भी साथियों के साथ मिल कर नगदी समेत जेवरात आदि लूटा था. लूटी गयी मोबाइल उसके साथी अर्जुन हाजरा के पास है, जबकि पायल को उसने ससुराल में छिपा रखा है.
ससुराल से भगाया था एक लड़की को
यह भी संतोष ने पुलिस के पूछताछ में कबूला है कि पुलिस की नजरों से बच कर वह हाल के दिनों में रिश्तेदारो समेत ससुराल में रहता था. सारवां थाना क्षेत्र से हाल के दिनों में एक लड़की को भी उसने भगाया था, जिसे हथियार के भय से माधोपुर में रखकर गलत भी किया था. इसके दूसरे दिन उक्त लड़की के साथ वह नंदन पहाड़ के समीप मुहल्ले में पहुंचा ही था कि पुलिस ने छापेमारी कर दबोच लिया.
सिंहपुर-योगीडीह में पुलिस पर की थी फायरिंग
फरवरी 2016 में उसने कुंडा थाना क्षेत्र के सिंहपुर-योगीडीह गांव छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर भी फायरिंग करते हुए फरार होने की बात कबूल की है. उस दिन वहां वह बहनोई के श्राद्ध में शामिल होने गया था. उस दौरान उसके साथ साथी जाखा उर्फ जेके व रोहित हाजरा भी था.
10 साथियों के नाम का किया है खुलासा
संतोष द्वारा पुलिस के सामने अपने 10 साथियों के नाम का खुलासा किया गया है. संतोष के साथ आपराधिक वारदात में शामिल रहने वाले अधिकांश साथी सारवां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं एक कुंडा थाना क्षेत्र, एक मोहनपुर थाना क्षेत्र व एक बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र का भी रहने वाला है. पुलिस द्वारा संतोष की निशानदेही पर उसके साथियों की गिरफ्तारी हेतु सारवां थाना क्षेत्र में छापेमारी भी की गयी थी. हालांकि उक्त छापेमारी में पुलिस टीम को वहां से उल्टे पांव भागना पड़ा.
सारवां थाना क्षेत्र में हुई कैश वैन से 15 लाख लूटकांड में भी था शामिल
पुलिस को पूछताछ में संतोष ने यह भी बताया कि 2015 के सितंबर माह में सारवां थाना क्षेत्र के मणिगढ़ी पुलिया के समीप बैंक के कैशवान से हुई 15 लाख के लूटकांड में वह भी शामिल था. उसके अलावा इस कांड में जाखा उर्फ जेके हाजरा, रोहित हाजरा, मनोज हाजरा, नवल हाजरा व अर्जुन रवानी भी शामिल था. योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिये गये इस कांड में पैसा डालने साथ जा रहे कर्मी अरुण मंडल से सूचना मिली थी कि मोटी रकम लेकर एटीएम में डालने जा रहे हैं. रुपया निकालने के बाद बैग को केंदुआटांड़ जंगल में फेंका गया था, जो अब भी मिल सकता है.
राजेश हत्याकांड में भी नामजद है संतोष
संतोष ने गांव के राजेश हत्याकांड में भी शामिल रहने की बात कबूली है. पुलिस को उसने बताया है कि भाइयों के साथ मिल कर राजेश की हत्या की थी. यह भी कबूला कि बसमता निवासी किशुन की हत्या की सुपारी उसके पड़ोसियों द्वारा उसे ही पहले दी जा रही थी, जिसे उसने इनकार कर दिया था. इसके अलावे गैस गोदाम लूट मामले समेत चंचल कोठारी अपहरण कांड व बाइक चोरी कांडों में भी उसने संलिप्तता स्वीकारी है. यह भी कबूल किया कि एक-दो बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें