जसीडीह रेलवे स्टेशन व बैद्यनाथधाम के रिजर्वेशन काउंटर में सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लग जाती है. लोग हर हाल में अपने घर को लौटना चाहते हैं. ऐसे में रेलवे काउंटर, डाकघर, इंटरनेट कैफे व मोबाइल के जरिये अपने व अपने परिजनों के लिए ट्रेनों में सीट तलाश रहे हैं. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जसीडीह से होकर चलने वाली ट्रेनों में 20 मार्च से लेकर 27 मार्च के बीच रिजर्वेशन सीटों की क्राइसिस हो गयी है.
Advertisement
होली से पहले ट्रेनों में अप्रत्याशित भीड़
देवघर : रंगों के त्योहार होली से पहले लंबी दूरी की ट्रेनों में भारी भीड़ से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आरक्षण टिकट की वेटिंग लिस्ट काफी लंबी होने से एक-एक सीट पर कई लोगों बैठ कर सफर करने को मजबूर हैं. त्योहार में घर लौटने की चाहत व […]
देवघर : रंगों के त्योहार होली से पहले लंबी दूरी की ट्रेनों में भारी भीड़ से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आरक्षण टिकट की वेटिंग लिस्ट काफी लंबी होने से एक-एक सीट पर कई लोगों बैठ कर सफर करने को मजबूर हैं. त्योहार में घर लौटने की चाहत व ट्रेनों में भारी भीड़ से सपरिवार यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक फजीहत हो रही है.
जसीडीह से होकर अप व डाउन में चलने वाली ट्रेनों में 12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 13006 पंजाब मेल, 12370 कुंभ एक्सप्रेस, 12328 आभा उद्यान एक्सप्रेस, 12334 विभूति एक्सप्रेस, 13021 मिथिला एक्सप्रेस, 15025 मौर्या एक्सप्रेस, 13019 बाघ एक्सप्रेस, 17008 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट 180 से लेकर 350 के पार जा पहुंची है.
स्पेशल ट्रेन में भी भीड़
रेगुलर ट्रेनों में सीटों की समस्या को देखते हुए रेल प्रबंधन ने यात्रियों को परेशानी को कम करने के लिहाज से होली स्पेशल वाया जसीडीह 03131 कोलकाता-गोरखपुर ट्रेन चलाने का फैसला किया है. मगर उस ट्रेन में भी यात्रा करने वालों की भारी भीड़ देखी जा रही है. शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक उक्त ट्रन में वेटिंग लिस्ट 85 के पार जा पहुंची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement