18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में खुला एचपी वर्ल्ड

देवघर : शहर के दुखी साह रोड स्थित गणेशा इंफोटेक परिसर में गुरुवार को एचपी इंडिया के नेशनल हेड सुकांत मुखोपध्याय ने एचपी वर्ल्ड का उदघाटन किया. इस अवसर पर श्री मुखोपध्याय ने कहा कि यह स्टोर संताल परगना का पहला व झारखंड का पांचवा स्टोर है. यहां सभी प्रकार के कंज्यूमर प्रोडक्टों का डिस्प्ले […]

देवघर : शहर के दुखी साह रोड स्थित गणेशा इंफोटेक परिसर में गुरुवार को एचपी इंडिया के नेशनल हेड सुकांत मुखोपध्याय ने एचपी वर्ल्ड का उदघाटन किया. इस अवसर पर श्री मुखोपध्याय ने कहा कि यह स्टोर संताल परगना का पहला व झारखंड का पांचवा स्टोर है. यहां सभी प्रकार के कंज्यूमर प्रोडक्टों का डिस्प्ले होगा.

इसमें आइटी से जुड़ी सभी प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे. एचपी लैपटॉप बनाने वाली सबसे पुरानी कंपनी है. मेट्रो की जगह अब छोटे शहरों में भी कंपनी अपना दायरा बढ़ा रही है. एचपी 40-50 वर्षों से घर में उपयोग होने वाले, बच्चों, डीटीपी अॉपरेटर व अॉफिस के उपयोग होने वाली लैपटॉप, प्रिंटर आदि बनाती रही है. इन सबके के लिए एजुकेशन जरुरी है.

इस दिशा में गणेशा इंफोटेक बेहतर काम करेगी. इस अवसर पर रीजनल सेल्स मैनेजर पवन कुमार सिंह, एरिया सेल्स मैनेजर आलोक कुमार सिंह व कंपनी पर्सन प्रमोद कुमार सिंह के अलावा गणेशा इंफोटेक के निदेशक विकास कुमार व पीयूष जायसवाल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें