इसमें आइटी से जुड़ी सभी प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे. एचपी लैपटॉप बनाने वाली सबसे पुरानी कंपनी है. मेट्रो की जगह अब छोटे शहरों में भी कंपनी अपना दायरा बढ़ा रही है. एचपी 40-50 वर्षों से घर में उपयोग होने वाले, बच्चों, डीटीपी अॉपरेटर व अॉफिस के उपयोग होने वाली लैपटॉप, प्रिंटर आदि बनाती रही है. इन सबके के लिए एजुकेशन जरुरी है.
इस दिशा में गणेशा इंफोटेक बेहतर काम करेगी. इस अवसर पर रीजनल सेल्स मैनेजर पवन कुमार सिंह, एरिया सेल्स मैनेजर आलोक कुमार सिंह व कंपनी पर्सन प्रमोद कुमार सिंह के अलावा गणेशा इंफोटेक के निदेशक विकास कुमार व पीयूष जायसवाल उपस्थित थे.