18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्शकों ने उठाया सुरमयी शाम में फूलों भरे नृत्य का आनंद

देवघर. बाबा बैद्यनाथ महोत्सव के तीसरे दिन दर्शकों ने प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल द्वारा गाये गीतों का भरपूर आनंद उठाया.मंगलवार को अनुराधा पौडवाल ने शिव के चर्चित भजन- ‘मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा’ से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद भजन ‘ओम नम: शिवाय ओम नम: शिवाय हर हर भोले…’, ‘तुने मूझे बुलाया […]

देवघर. बाबा बैद्यनाथ महोत्सव के तीसरे दिन दर्शकों ने प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल द्वारा गाये गीतों का भरपूर आनंद उठाया.मंगलवार को अनुराधा पौडवाल ने शिव के चर्चित भजन-
‘मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा’ से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद भजन ‘ओम नम: शिवाय ओम नम: शिवाय हर हर भोले…’, ‘तुने मूझे बुलाया शेरावालिये….’, ‘शिवनाम से है जगत में उजाला…’, ‘चलो शिवशंकर भक्ती में भक्तों…’, आदि कर्ण प्रिय भजन गाकर श्रोताओं को झूमपे के लिए मजबूर कर दिया.
बाद में उन्होंने हिंदी के फिल्मी गीत से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. ‘एक राधा एक मीरा’, ‘ओ पालन हारे…’,आशिकी फिल्म के चर्चित गाने ‘नजर के सामने जीगर के पास….’, ‘बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम…’, आदि गीत गाये. गायक राजेश चोपड़ा ने ‘दुनिया चले न श्री राम के बिना राम जी चले न हनुमान के बिना’ गीत प्रस्तुत किया़ मथुरा से आये डॉ सीमा मोरवाल की टीम ने कृष्ण लीला नृत्य में सर्व प्रथम महारास,मयूर नृत्य, दीपक डांस व अंत में ब्रज की लठमार होली नृत्य प्रस्तुत कर महोत्सव के माहौल को होलियाना बना दिया. डॉ मोरवाल के साथ आये साथी कलाकार कृष्ण के रुप में सोनू शर्मा राधा के रौल में सैफाली, गोपी के रुप में सिप्रा,व गोपी शर्म के अलावे दीपक डांस में गिरधर गोपाल ने सरहानीय भूमिका नीभायी़ महोत्सव में लोगों के आने का सिलसिला जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें