Advertisement
प्रभात खबर आपके द्वार: नप क्षेत्र के वार्ड दो के लोगों ने बतायी आपबीती, पेयजल की समस्या बनी गंभीर
स्थानीय मुद्दों व समस्याओं को लेकर प्रभात खबर हमेशा जनता की आवाज बनकर उभरी है. ऐसे में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम ने लोगों को एक बार फिर अपनी बात रखने का मंच प्रदान किया है. जिसमें लोग बेझिझक सड़क, बिजली, पानी, गंदगी आदि समस्याओं को जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं. मधुपुर: प्रभात […]
स्थानीय मुद्दों व समस्याओं को लेकर प्रभात खबर हमेशा जनता की आवाज बनकर उभरी है. ऐसे में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम ने लोगों को एक बार फिर अपनी बात रखने का मंच प्रदान किया है. जिसमें लोग बेझिझक सड़क, बिजली, पानी, गंदगी आदि समस्याओं को जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं.
मधुपुर: प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रभात खबर की टीम नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो पहुंची. वार्ड के लोग प्रभात खबर के बैनर तले एकजुट हुए व अपनी समस्याओं को बताया. वार्ड के लोगों ने बताया कि पेयजल, गंदगी आदि समस्या से रोजाना दो-चार होना पड़ता है.
इस अवसर पर नागेश्वर मंडल, गोविंद लाल मंडल, रामविलास प्रसाद, गुड्डु दुबे, राजेश कुमार, तुलसी यादव, मो अरशद, मो शमीम, अशोक तुरी, अजय कुमार, संजय कुमार आदि मुहल्लेवासियों ने अपनी समस्या प्रभात खबर को बतायी.
मोहल्ले की समस्या
मोहल्ले के मुख्य सडक में नाली की कमी. नियमित सफाई के अभाव में जहां-तहां गंदगी जमा होने, कई जगहों पर चापानल नहीं लगने आदि स्थिति को बयां किया.
ये भी है परेशानी
वार्ड क्षेत्र में नाली की कमी के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता है. स्ट्रीट लाइट की कमी है. पेयजल आपूर्ति के लिए सड़क किनारे नल नहीं लगना समस्या है. बढ़ती जनसंख्या व क्षेत्र के बढ़ते दायरे के साथ विकास चुनौती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement