अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष कृष्णदेव चौधरी ने कहा कि स्नातक खंड तीन का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि पूर्व में तीन से नौ मार्च तक निर्धारित की गयी थी. लेकिन, इस दौरान कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी हड़ताल पर थे. परीक्षा फॉर्म भरने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी थी.
Advertisement
डिग्री-थ्री के छात्रों ने देवघर कॉलेज में जड़ा ताला, कामकाज ठप
देवघर : स्नातक खंड-तीन का परीक्षा फॉर्म विलंब दंड के साथ भराये जाने के विरोध में देवघर कॉलेज, देवघर में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने स्टॉफ रूम में तालेबंदी कर कामकाज ठप कर दिया. पूरा दिन कामकाज बाधित रहा. सोमावार को प्राचार्य विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए दुमका […]
देवघर : स्नातक खंड-तीन का परीक्षा फॉर्म विलंब दंड के साथ भराये जाने के विरोध में देवघर कॉलेज, देवघर में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने स्टॉफ रूम में तालेबंदी कर कामकाज ठप कर दिया. पूरा दिन कामकाज बाधित रहा. सोमावार को प्राचार्य विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए दुमका गये हुए थे.
अब जब हड़ताल खत्म हुआ तो विलंब दंड के साथ परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह छात्रों के साथ मनमाना रवैया है. अभाविप इसकी निंदा करती है. छात्र चेतना संगठन के नेता रितेश भारती, कॉलेज अध्यक्ष कुंदन शर्मा, नगर प्रमुख सुमन कुमार, संताल परगना प्रमुख देवेंद्र मिश्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन की नीतियों को कोसते हुए छात्रों के हित में आंदोलन करने का एलान कर दिया. विरोध करने वालों में किशोर यादव, राज किशोर मुर्मू, चिरंजीव मिश्रा, दिवाकर झा, मेधा कुमारी, नंदिता कुमारी, सोनम कुमारी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे.
कहते हैं प्राचार्य
कुलपति से अनुरोध के बाद बगैर विलंब दंड के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 16 मार्च तक बढ़ा दी गयी है. इसके बाद विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म जमा किया जायेगा. इसलिए विद्यार्थी 16 मार्च तक परीक्षा फॉर्म भर लें.
डॉ सीताराम सिंह, प्राचार्य, देवघर कॉलेज देवघर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement