19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ घंटे रेल ट्रैक पर कब्जा, 18 ट्रेनें रद्द

आदिवासी का दरजा देने की मांग, उग्र हुए मेलर मेलर जाति काे आदिवासी का दरजा देने की मांग को लेकर लाेगाें ने मधुपुर व विद्यासागर के बीच मदनकट्टा स्टेशन पर मुख्य रेलखंड को नौ घंटों तक जाम कर दिया. मधुपुर/करौं : आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर मेलर जाति के लोगों ने पारंपरिक […]

आदिवासी का दरजा देने की मांग, उग्र हुए मेलर
मेलर जाति काे आदिवासी का दरजा देने की मांग को लेकर लाेगाें ने मधुपुर व विद्यासागर के बीच मदनकट्टा स्टेशन पर मुख्य रेलखंड को नौ घंटों तक जाम कर दिया.
मधुपुर/करौं : आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर मेलर जाति के लोगों ने पारंपरिक हथियार से लैस होकर मधुपुर व विद्यासागर के बीच मदनकट्टा स्टेशन पर मुख्य रेलखंड को नौ घंटों तक जाम कर दिया. शनिवार को सुबह पांच बजे ही मेलर जाति के महिला, पुरुष व बच्चे मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए रेलवे ट्रैक पर बैठ गये. इसके बाद अप व डाउन लाइन पर परिचालन घंटों ठप हो गया. जानकारी मिलते ही स्थानीय स्तर के रेल अधिकारी व पुलिस अधिकारी पहुंचे. लेकिन लोग टस से मस नहीं हुए.
ट्रैक अवरुद्ध करने के कारण 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा. कई यात्री ट्रेनें जहां तहां खड़ी रही. यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे को भी करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा. कई ट्रेनों को पटना-गया व किउल से रूट बदलकर गंतव्य स्टेशनों तक भेजा गया. जाम के कारण राजधानी एक्सप्रेस भी जमुई स्टेशन में खड़ी रही. बाद में किउल होते हुए हावड़ा भेजा गया. अप पूर्वा एक्सप्रेस को आसनसोल से मार्ग परिवर्तित कर धनबाद होते हुए दिल्ली भेजा गया.
कई घंटे तक जहां-तहां खड़ी रही ट्रेनें :
डीसी से वार्ता के बाद बहाल हुआ परिचालन
रेल पटरी जाम करने के घंटों बाद देवघर उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और वार्ता की. इन अधिकािरयों ने मेलर जाति के केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह मेलर के साथ वार्ता की. इसमें 14 मार्च को मेलर जाति के पांच प्रतिनिधि मंडल के साथ साढ़े बारह बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ वार्ता निर्धारित हुई.
प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय अध्यक्ष के अलावे महामंत्री विरेंद्र सिंह मेलर, विश्वनाथ ईश्वर मेलर, मनोज दर्वे, बीरबल मेलर को शामिल किया गया. इसकी लिखित समझौता दोनों पक्षों से होने के बाद दोपहर 1.50 बजे परिचालन दोबारा बहाल हुआ.
कौन सी ट्रेनें हुई रद्द
अप उद्यान-आभा तूफान एक्सप्रेस
अप व डाउन धनबाद-पटना इंटरसिटी
अप व डाउन झाझा-आसनसोल ईएमयू
अप व डाउन कोलकाता-जसीडीह
अप व डाउन आसनसोल-जसीडीह
बैद्यनाथधाम-आसनसोल ईएमयू
अंडाल-बारापालासी अप व डाउन
मिथिला एक्सप्रेस
अप व डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस
अप व डाउन टाटा-पटना सुपर एक्सप्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें