जसीडीह थाना क्षेत्र व सोनारायठाढ़ी में हुई अलग-अलग घटना
देवघर : देवघर-चांदन मुख्य मार्ग स्थित जसीडीह थाना क्षेत्र के कोठिया, नैयाडीह मोड़ पर टाटा-407 व हीरोहोंडा की सीधी भिड़ंत में बिहार अंतर्गत भागलपुर जिले के खरीक बाजार तुलसीपुर निवासी नवीन कुमार झा (45) की मौत हो गयी.
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक टाटा-407 ट्रक (जेएच 15 इ 3681) देवघर की तरफ से आ रही थी. वहीं नवीन अपनी हीरोहोंडा ग्लेमर (जेएच 17 बी 3961) से देवघर की तरफ जा रहा था. ट्रक काफी तेज गति में थी.
घटनास्थल के समीप तीखे मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया और नवीन की बाइक में सामने से धक्का मार दिया. वह घटनास्थल के समीप सड़क पर गिर गया, जबकि उसकी बाइक उक्त टाटा-407 ट्रक में ही फंस गया. ट्रक की गति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बाइक को घसीटते हुए करीब दो सौ फीट तक ले गया.
इसके बाद खुद ट्रक रुक गयी. मौका पाकर चालक व खलासी फरार हो गया. तब तक नवीन वहीं गिरा पड़ा रहा और दर्द से तड़पते रहा. स्थानीय लोगों की मदद से एक ऑटो से घायल नवीन को सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन डय़ूटी डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर सशस्त्र बलों के साथ जसीडीह थाना के एसआइ सागर हेंब्रम घटनास्थल पहुंचे.
उसके डिक्की से गाड़ी की रजिस्ट्रेशन कागजात बरामद किया जिससे मृतक की पहचान हुई. बाद में देवघर पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक का शव परिजनों के हवाले कर दिया. उधर पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया.