मधुपुर : रेलवे सुरक्षा बल ने डाउन बाघ एक्सप्रेस ट्रेन में अवैध रूप से सोन पापड़ी बेचने के आरोप में शंभु साह नामक हॉकर को गिरफ्तार किया है. शंभु पश्चिम बंगाल अंतर्गत आसनसोल के बड़ा बाजार निवासी है. गिरफ्तारी के बाद शंभु ने आरोप लगाया कि ट्रेन में सामान बेचने के एवज में नवल किशोर सिंह नामक व्यक्ति चितरंजन में प्रत्येक माह 250 रुपया वसूलता है.
यह रकम संरक्षण देने के एवज में सुविधा शुल्क के रूप में लेता है. उन्होंने बताया कि चितरंजन में तकरीबन 250 अवैध हॉकर कार्य कर रहे हैं. जिनसे चितरंजन रेलवे क्वार्टर में रहने वाला नवल किशोर प्रत्येक माह पैसे वसूली करता है. शंभु ने खुलासा किया कि नवल किशोर या उसका नजदीकी रिश्तेदार रेलवे में कार्य नहीं करता है. लेकिन रेलवे क्वार्टर में कब्जा किये हुए है.
अवैध उगाही की चर्चा जसीडीह और मधुपुर में भी समय-समय पर होते रहती है. सूत्रों ने बताया कि इन दोनों स्टेशन पर भी हॉकरों से अवैध उगाही के लिए गोपनीय नीलामी की जाती है. जिनसे लाखों की उगाही होती है. गिरफ्तार हॉकर को न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भेज दिया गया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
चितरंजन रेल थाना प्रभारी ने कहा कि उनके क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध उगाही नहीं होती है. रेलवे क्वार्टर में भी अवैध कब्जा की जानकारी उन्हें नहीं है.