देवघर : नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीइ) के निर्धारित मापदंड का अनुपालन नहीं होने के कारण राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर की मान्यता शैक्षणिक सत्र 15-17 में समाप्त कर दी गयी थी. अब नये शैक्षणिक सत्र 16-18 की मान्यता प्राप्त करने के लिए प्रशासनिक एवं विभागीय स्तर पर कदम ताल आरंभ कर दी गयी है.
एनसीटीइ भुवनेश्वर से कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए निरीक्षण की तैयारी की जा रही है. इससे पहले एनसीटीइ की टीम ने कॉलेज में आधारभूत संरचना की कमी के साथ-साथ नियमित शिक्षकों की कमी एवं निर्धारित शुल्क नहीं लेने की बात कही थी. पिछले सत्र में मान्यता की तलवार लटकने के बाद कॉलेज प्रशासन एनसीटीइ में अपील के लिए भी गयी थी. लेकिन, कॉलेज प्रशासन के तर्क से एनसीटीइ संतुष्ट नहीं हुआ. अंतत: अपना फैसला सुनाते हुए मान्यता समाप्त कर दी थी.
ऑनलाइन आवेदन की तैयारी
एनसीटीइ,भुवनेश्वर से मान्यता प्राप्त करने के लिए हर वर्ष फरवरी-मार्च में ऑनलाइन आवेदन किया जाता है. नये शैक्षणिक सत्र 16-18 की मान्यता के लिए आवेदन की तैयारी चल रही है. इससे पहले शैक्षणिक सत्र 15-17 की मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया गया था.
‘कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए राज्य स्तर पर बैठक हुई है. जल्द ही आगे की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.’
– उदय नारायण शर्मा, डीएओ, देवघर.