देवघर : तक्षशिला विद्यापीठ, देवघर के चौथे वार्षिकोत्सव के मौके पर संस्कार 2013 कार्यक्रम का आयोजन हुआ. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया.
उदघाटनकर्ता सहित मुख्य अतिथि सूबे के स्वास्थ्य व ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री गीताश्री उरांव, नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष आलमगीर आलम, पर्यटन सचिव सजल चक्रवर्ती, पुलिस अधीक्षक देवघर प्रभात कुमार व तक्षशिला विद्यापीठ देवघर के एमडी कृष्णा नंद झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया.
संस्कार कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने एक साथ कला व संस्कृति को प्रस्तुत कर लघु भारत का दर्शन अतिथियों को कराया. अतिथियों का स्वागत बच्चों ने मंगला गीत ‘आनंद लोके मंगला लोके’ एवं मंगलदीप जेले अंधकारे.. प्रस्तुत कर समां बांध दिया. बच्चों ने लोक संगीत व नृत्य की कड़ी में कश्मीरी, कोंकणी, रवींद्र संगीत पर आधारित बांग्ला, लावणी, गरबा, भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह, प्रो गौरव गांगोपाध्याय, डॉ सुंदर चरण मिश्र, डॉ पशुपति राय, डॉ मनीष झा, डॉ मुरलीकांत झा, सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका की हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोदिनी हांसदा सहित काफी संख्या में अभिभावक व बच्चे आदि उपस्थित थे.