मधुपुर : इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के तत्वावधान में 36 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय को लेकर चलाया गया स्ट्राइक बैलेट मतदान शनिवार को संपन्न हो गया. मेंस यूनियन, मधुपुर इकाई के सचिव अनिल कुमार राय ने बताया कि मधुपुर शाखा की ओर से पांच स्टेशनों में मतदान केंद्र बनाये गये थे.
जामताड़ा, विद्यासागर, मधुपुर, जसीडीह व बैद्यनाथधाम आदि स्टेशनों के 2244 रेलकर्मियों ने तकरीबन 65 फीसदी ने अपना मत का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों का मतगणना 23 दिसंबर को इएमआरयू कार्यालय मधुपुर में होगा.
मौके पर यूनियन के शाखा उपाध्यक्ष डीके मिश्र, बीके गुप्ता, वकील यादव, बलदेव महतो, कार्यकारी अध्यक्ष एके सिंह, विभूति कुमार, आरके मेहता, फरीद अंसारी, डीके मीना, राहुल झा, प्रदीप गौंड, कुंदन महतो, पप्पू यादव, बीके सिन्हा, विक्रम प्रकाश मौजूद थे.