Advertisement
फ्लाईओवर का डीपीआर तैयार
बैठक. श्राइन बोर्ड के कार्यकारी पर्षद ने दी जानकारी, कांवरियों के लिए देवघर : बैद्यनाथधाम व बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड की कार्यकारी पर्षद की बैठक संताल परगना के आयुक्त सह सीइओ एनके मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्राइन बोर्ड के अधिनियम के अनुपालन हेतु सुस्पष्ट नियमावली तैयार कर अनुमोदन के लिए इसे सामान्य परिषद […]
बैठक. श्राइन बोर्ड के कार्यकारी पर्षद ने दी जानकारी, कांवरियों के लिए
देवघर : बैद्यनाथधाम व बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड की कार्यकारी पर्षद की बैठक संताल परगना के आयुक्त सह सीइओ एनके मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्राइन बोर्ड के अधिनियम के अनुपालन हेतु सुस्पष्ट नियमावली तैयार कर अनुमोदन के लिए इसे सामान्य परिषद के सचिव को भेजने का निर्णय लिया गया.
बैठक में नगर निगम के सीइओ द्वारा जानकारी दी गयी कि कांवरियों के गुजरने के लिए बीएनझा पथ पर ओवरब्रिज निर्माण का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है साथ ही नंदन पहाड़ की तलहट्टी में स्थित झील (तालाब) का सौंदर्यीकरण का डीपीआर सरकार को स्वीकृति व आवंटन के लिए भेज दिया गया है.
श्रावणी मेला को देखते हुए तत्काल झील (तालाब) के चारों ओर घेराबंदी कराने का निर्देश दिया गया. बैठक के अनुपालन की समीक्षा के क्रम में दुमका-देवघर मार्ग के चौड़ीकरण के संदर्भ में बताया गया कि राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकरण के सर्वे दल द्वारा सर्वेक्षण कर लिया गया है. दुमका व देवघर डीसी से आवश्यक भूमि अधिग्रहण की याचना की जा रही है. इसके बाद भारत सरकार द्वारा राशि आवंटित की जायेगी. देवघर-दुमका फोरलेन सड़क के लिए 100 फीट चौड़ी जमीन की आवश्यकता होगी.
शिवरात्रि में रहेगी ठोस व्यवस्था
बैठक में शिवरात्रि में देवघर में व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दियागया. डीआइजी डीबी शर्मा ने बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति होगी. किसी प्रकार असामाजिक गतिविधियों पर भी खास नजर रहेगी.
बासुकीनाथ का प्रांगण बढ़ेगा
बासुकीनाथ मंदिर प्रांगण छोटा रहने की वजह श्रावणी मेला में मंदिर प्रांगण में भीड़ अव्यवस्थित हो जाती है. मंदिर से सटे हुए कलकतिया धर्मशाला के प्रांगण को बासुकीनाथ मंदिर प्रांगण से जोड़ने का निर्णय लिया गया. इसके लिए धर्मशाला के साथ एग्रीमेंट भी किया गया.
एक माह धर्मशाला के प्रांगण को मंदिर के प्रांगण से जोड़ लिया जायेगा. बासुकीनाथ में नगर पंचायत से निर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स में बासुकीनाथ बाजार की दुकान व होटलों को शिफ्ट किया जायेगा. बैठक में देवघर डीसी अरवा राजकमल, दुमका डीसी राहुल कुमार सिन्हा, दुमका एसपी विपुल शुक्ला, देवघर एसपी ए विजयालक्ष्मी, निगम के सीइओ एके पांडेय, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो सुरेश भारद्वाज व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर आदि थे.
पैदल कांवरिया पथ की पहल शुरू
देवघर-बासुकीनाथ कांवरिया पथ के निर्माण के संदर्भ में दुमका डीसी व देवघर डीसी द्वारा जानकारी दी गयी कि कोई पैदल कोई चिन्हित पथ नहीं है तथा जरूवाडीह से मुख्य पथ तक प्रासंगिक पथ रैयती जमीन से गुजरता है. इसके लिए दुमका डीसी से दान में भूमि प्राप्त करने को कहा गया.
देवघर शहर के सौंदर्यीकरण के संदर्भ में निगम सीइओ द्वारा जानकारी दी गयी कि प्लानिंग कर ली गयी है, इसके लिए ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. आयुक्त ने सीविल डिफेंस की बजाय देवघर में एनडीआरएफ के लिए 12 एकड़ भूमि शीघ्र अधिग्रहित करने के लिए डीसी को निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement