देवघर : निखिल मंत्र विज्ञान (सिद्धाश्रम साधक परिवार) के तत्वावधान में छह मार्च से दो दिवसीय महाशिवरात्रि साधना शिविर का आयोजन अब देवघर कॉलेज परिसर में होगा. महाशिवरात्रि को होनेवाली संभावित भीड़ को देखते हुए बीएड कॉलेज परिसर से कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है.
10 फरवरी को बीएड कॉलेज परिसर में भूमि पूजन भी की गयी थी. बीएड कॉलेज में बाबा का जलार्पण करनेवाले भक्तों की कतार लगने से शिविर का जगह अंतिम समय में बदल कर देवघर कॉलेज परिसर कर दिया गया. शुक्रवार से देवघर कॉलेज परिसर में पंडाल निर्माण कार्य शुरू होगा. इसमें देश-विदेश से सैंकड़ों साधक हिस्सा लेंगे. शिविर में महाशिवरात्रि शिव अभिषेक एवं महामृत्युंजय शिव-छिन्नमस्तिका मनोकामनापूर्ति महायज्ञ होगा. पूज्य गुरुदेव द्वारा गुरु-दीक्षा के अलावा मानव जीवन कल्याण की शक्तिपात दीक्षाएं प्रदान की जायेगी.
इसे सफल बनाने में आयोजन समिति के वाइएम मूर्ति, अभय कुमार वर्मा, रामकेश चौधरी, अनिल उरांव, विजय झा, विजय साह, फौजदार सिंह, दिनेश मिश्रा, भोला खत्री, अरविंद कुमार, संजीव सुमन, बीपी मिश्रा, पुरुषोत्तम सिंह, स्वामी भूतना बाबा, रामबाबू, सोनकर, रमेश मुंडा, विनय कुमार, अमर सिंह, बसंत कुमार, कृष्ण मोहन पंडित, अरुण प्रसाद, प्रफुल्ल दुबे, अनिल वर्मा, जय किशोर सिंह, प्रो शिव शंकर सिंह, मुरली यादव, प्रदीप भदानी, गोपाल सिंह मौर्य आदि निखिल शिष्य लगे हुए हैं.