देवघर: आयकर कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र-3 के संयुक्त आयकर आयुक्त राकेश कुमार दास ने देवघर के सभी आयकर अधिवक्ताओं तथा सीए के साथ बैठक की. बैठक में आयुक्त ने कहा कि अडवांस टैक्स जमा करने वाले लोग तीसरी किस्त समय पर जमा कर दें.
उन्होंने निर्देश दिया कि नये कर दाताओं की संख्या बढ़ायें और कर संग्रह बढ़ाने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया. इस दौरान श्री दास ने करदाताओं, अधिवक्ता व सीए के कार्यों में आने वाली कठिनाइयों को भी सुना और विचार विमर्श कर दूर करने का आश्वासन दिया. बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सभी करदाताओं के द्वारा स्वेच्छापूर्वक सही आय की घोषणा करके आयकर जमा करना चाहिये. कर चोरी करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी/सर्वे कार्य में तेजी लायें. इस बैठक में आयकर अायुक्त के अलावा आयकर उपायुक्त एनसी राय, आयकर अधिकारी मिथिलेश सिंह और मनोज पंडित भी मौजूद थे.