30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड के छात्रों ने डीडब्ल्यूओ से लगायी गुहार

देवघर. मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग बीएड कॉलेज मधुपुर के छात्रों ने जिला कल्याण पदाधिकारी से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से बीएड के छात्रों ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2015-17 में अध्ययनरत हूं. वर्ष 15-16 में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन दिया था. लेकिन, जिला कल्याण कार्यालय […]

देवघर. मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग बीएड कॉलेज मधुपुर के छात्रों ने जिला कल्याण पदाधिकारी से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से बीएड के छात्रों ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2015-17 में अध्ययनरत हूं. वर्ष 15-16 में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन दिया था. लेकिन, जिला कल्याण कार्यालय से जानकारी मिली है कि देवघर के बीएड के छात्रों को 17 हजार रुपये छात्रवृति के रूप में दी जायेगी.

जबकि अन्य माध्यम से जानकारी मिली है कि रांची कल्याण विभाग द्वारा 50 हजार रुपये स्कॉलरशिप देने का प्रावधान किया गया है.

इसलिए बीएड के छात्रों की समस्या को देखते हुए निर्धारित छात्रवृति की राशि भुगतान करायी जाये. ज्ञापन में निलेश कुमार, युधिष्ठीर कुमार साह, सोनी कुमार, कुंदन कुमार मंडल, पवन कुमार, बीके सिंह, दुलाल गोराईं, राजीव रंजन, जय प्रकाश मंडल, भूदेव कुमार ठाकुर, दिलीप कुमार यादव, कृतिनाथ निराला, दीपक कुमार दत्ता, पंकज कुमार आदि का हस्ताक्षर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें