देवघर: अब देवघरवासियों को डाकघर से पैसे की निकासी के लिए लंबी कतार में नहीं खड़ा होना होगा. इसके लिए विभाग की ओर से प्रधान डाकघर में एटीएम की शुरुआत की गयी है. इस संबंध में प्रधान डाकपाल मनोज कुमार साह ने बताया कि इसकी सुविधा सिर्फ डाकघर में बचत बैंक खाताधारकों को मिलेगी़ पहले फेज में वैसे ग्राहकों को एटीएम निर्गत किया जा रहा है जिसका केवाइसी फार्म अपडेट है़
एटीएम से निकाल सकते हैं पेंशन की राशि : इस सुविधा के तहत पेंशनभोगियों को पेंशन के लिए पोस्टऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा़
जल्द ही दुमका सहित अन्य जगहों पर एटीएम लगाने की योजना पर विभाग द्वारा काम किया जा रहा है़ एटीएम की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी. इसे सिर्फ डाकघर से जुड़े खाताधारक ही इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंकों के एटीएम कार्ड का उपयोग डाकघर के एटीएम में नहीं किया जायेगा.