देवघर: शिवगंगा सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक आज सम्मन हुई. बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि आगामी 21 दिसंबर को सुबह शिवगंगा घाट पर कर सेवा व दोपहर 12 बजे नारायणी भोजन का आयोजन किया जायेगा.
उक्त दिवस पर संध्या आरती में झारखंड विधान सभा के स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता के शामिल होने पर उनकी सहमति पर चर्चा की गयी.
इस अवसर पर पंडा धर्मरक्षिणी के महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर, समाजसेवी राजेश राजपाल, ताराचंद जैन, संजय कुंजीलवाल, गंगा रक्षा अभियान के राष्ट्रीय संयोजक मो अयाज आदि गणमान्य उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी समिति के सचिव प्रकाश शांडिल्य व कोषाध्यक्ष महेश श्रृंगारी व समीर कम्र्हे ने संयुक्त रूप से दी.