24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 सहायकों का स्थानांतरण, 10 की सेवा संपुष्ट

देवघर: समाहरणालय में देवघर जिला स्थापना समिति की बैठक डीसी राहुल पुरवार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के 25 मामलों पर विचार हुआ. एक-दो मामले को छोड़ सभी मामलों का निष्पादन कर दिया गया. कुछ तकनीकी कारणों से एक-दो मामला निष्पादित नहीं हो पाया. उपरोक्त मामले शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, पंचायतीराज विभाग, वन […]

देवघर: समाहरणालय में देवघर जिला स्थापना समिति की बैठक डीसी राहुल पुरवार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के 25 मामलों पर विचार हुआ. एक-दो मामले को छोड़ सभी मामलों का निष्पादन कर दिया गया. कुछ तकनीकी कारणों से एक-दो मामला निष्पादित नहीं हो पाया. उपरोक्त मामले शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, पंचायतीराज विभाग, वन विभाग आदि से संबंधित थे. इसके अलावा समिति ने निगम-बोर्ड के पांच कर्मियों की सेवा का समायोजन कर दिया. सभी पांचों कर्मियों को कोषागार में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.

वहीं 10 समाहरणालय सहायकों की सेवा संपुष्ट कर दिया गया साथ ही इन सभी को एसीपी का लाभ देने का निर्णय लिया गया. इसी क्रम में 25 सहायकों का स्थानांतरण भी करने की स्वीकृति दी गयी. इन सहायकों ने आवेदन देकर स्थानांतरण की मांग की थी. बैठक में डायरेक्टर एनइपी, एसडीओ देवघर जय ज्योति सामंता, पंचायतीराज पदाधिकारी इंदु गुप्ता, सिविल सजर्न दिवाकर कामत, डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता, एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

सहायक : किनका कहां हुआ स्थानांतरण:

सीताराम दास-सारठ अंचल, अनूप कुमार-अनुमंडल कार्यालय देवघर, सौरभ कुमार-भूमि सुधार देवघर, आनंद मुमरू-निर्वाचन शाखा का प्रधान सहायक, सुभाष मुमरू-सोनारायठाढ़ी, राम सिंह-राजस्व शाखा, गोपाल कापरी-देवीपुर प्रखंड, नवल किशोर सिंह-देवघर प्रखंड सहित 25 सहायकों का स्थानांतरण हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें