एसडीओ, एसडीपीओ सहित पुलिस बल ने हटाया अतिक्रमण
Advertisement
हटाया गया अतिक्रमण, कई जगह विरोध
एसडीओ, एसडीपीओ सहित पुलिस बल ने हटाया अतिक्रमण शिवरात्रि के मद्देनजर चला अभियान देवघर : जिला प्रशासन ने शिवरात्रि के मद्देनजर शहर के मुख्य बाजार टावर चौक और मंदिर के आसपास के इलाके से अतिक्रमण हटाया. अभियान का नेतृत्व एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता और एसडीपीओ दीपक पांडेय कर रहे थे. एसडीओ व एसडीपीओ ने तमाम […]
शिवरात्रि के मद्देनजर चला अभियान
देवघर : जिला प्रशासन ने शिवरात्रि के मद्देनजर शहर के मुख्य बाजार टावर चौक और मंदिर के आसपास के इलाके से अतिक्रमण हटाया. अभियान का नेतृत्व एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता और एसडीपीओ दीपक पांडेय कर रहे थे. एसडीओ व एसडीपीओ ने तमाम दुकानदारों से कहा कि जो भी स्थायी दुकानें हैं वे अपनी दुकान के दायरे तक ही सीमित रहें.
तिरपाल या प्लास्टिक के अलावा अन्य छावनी सड़क की ओर निकालने की कोशिश नहीं करें. फुटपाथ दुकानदारों ने जब अपनी रोजी-रोटी की गुहार लगायी तो अधिकारियों ने कहा कि आप लोग ठेला पर दुकान लगायें और बाजार खत्म होने के बाद ठेला हटा लें तथा अपने आसपास गंदगी न फैलायें.
कई जगह विरोध
अतिक्रमण हटाओ अभियान का कई जगह फुटपाथ दुकानदार और स्थायी दुकानदारों ने विरोध किया. दुकानदारों का कहना है कि बिना सूचना दिये, प्रशासन ने तोड़-फोड़ किया, जिससे उनके सामान,संपत्ति आदि की क्षति हुई है.
कहां-कहां हटाया गया अतिक्रमण
नगर थाना मोड़ से अस्पताल गेट, टावर चौक, राय एंड कंपनी मोड़, आजाद चौक से शिक्षा सभा चौक, मंदिर जाने वाले तमाम रास्ते, लक्ष्मीपुर चौक के इलाके सहित दर्जनों क्षेत्रों में यह अभियान चला.
कहते हैं एसडीओ
अपने शहर को साफ-सुथरा रखना हम सबों की जिम्मेवारी है. टावर चौक से लेकर मार्केट के अंदर अतिक्रमण के कारण रास्ता संकीर्ण हो जाता है. शिव बारात इस रास्ते से गुरेगी. कोर्ट भी अतिक्रमण के मामले में सख्त है. इसलिए लोग समझें. फुटपाथ दुकानदार व्यवस्थित तरीके से रोजी-रोटी कमायें. जाम की स्थिति न बनायें. कल भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा.
-सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीओ देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement