देवघर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सिविल कोर्ट परिसर स्थित न्याय सदन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें सात बेंचों के माध्यम से कुल 325 मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया गया. साथ ही पक्षकारों के बीच 72.19 लाख रुपये पर हुआ समझौता तय हुआ एवं 25.91 लाख रुपयों की वसूली हुई. निष्पादित मामलों में बैंक के 271 तथा क्रिमिनल के 52 मामले शामिल हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सबसे अधिक 72 मामलों में सुलह हुआ. मुकदमों की सुनवाई के लिए सात बेंचों का गठन हुआ था, जिसमें एक-एक न्यायिक पदाधिकारी व दो-दो एडवोकेट सदस्य के तौर पर लगाये गये थे. डालसा के प्रभारी सचिव सह अवर न्यायाधीश प्रथम गोपाल पांडेय हरेक बेंच की प्रगति रिपोर्ट ले रहे थे. बेंचों में प्रमुख सदस्य के तौर पर एडवोकेट एफ मरीक, निलांजन गांगुली, संजय कुमार मिश्र, राजीव रंजन महतो, हरेकृष्ण राय, सुनीता मजूमदार, अनिता चौधरी आदि थे. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके दुबे ने राष्ट्रीय लोक अदालत का न्याय सदन में जायजा लिया. पीडीजे के साथ सीजेएम रवि रंजन, एसडीजेएम देवघर एसके सिंह, जेएम अभिषेक प्रसाद आदि थे.