देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के सिंहपुर योगीडीह गांव में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर तीन राउंड फायरिंग करते हुए आरोपित फरार हो गये. घटना को लेकर थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो के बयान पर कुंडा थाने में ठाढ़ीदुलमपुर गांव निवासी संतोष दास व चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में जिक्र […]
देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के सिंहपुर योगीडीह गांव में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर तीन राउंड फायरिंग करते हुए आरोपित फरार हो गये. घटना को लेकर थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो के बयान पर कुंडा थाने में ठाढ़ीदुलमपुर गांव निवासी संतोष दास व चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में जिक्र है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिंहपुर योगीडीह के एक सुनसान स्थल में संतोष अपने चार साथियों के साथ मिल कर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है.
वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर कुंडा थाना प्रभारी टोपनो समेत नगर थाना प्रभारी एसके महतो व जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करायी गयी. उक्त गांव में पहुंचते ही छापेमारी टीम ने देखा कि एक खेत में सभी आरोपित बैठ कर योजना बना रहे हैं.
पुलिस की गाड़ी देख कर आरोपित खड़ा हो गया. पुलिस ने उनलोगों को आत्मसमर्पण करने कहा तो निशाना बना कर फायरिंग करने लगा और अंधेरे का फायदा उठाते हुए सभी आरोपित फरार हो गया. गोली की आवाज सुन कर वहीं बगल में हो रहे एक कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण पहुंच गये. ग्रामीणों की भीड़ के कारण छापेमारी टीम में शामिल पुलिस जवाबी फायरिंग भी नहीं कर सकी. इस संबंध में कुंडा थाना कांड संख्या 15/16 भादवि की धारा 147, 148, 149, 307, 353 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये कुंडा पुलिस छापेमारी में जुटी है. किंतु समाचार लिखे जाने तक आरोपितों का कोई सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगा है.
राजेश उर्फ राजकुमार हत्याकांड का आरोपित है संतोष
संतोष दास ठाढ़ीदुलमपुर निवासी राजकुमार उर्फ राजेश दास हत्याकांड का आरोपित है. इस संबंध में नगर थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावे वह कुंडा थाने के भी डकैती समेत अन्य कांडों में आरोपित रह चुका है. पुलिस उसके सारे आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी है.