वह शिव बारात में भक्तों का मनोरंजन करेगा. श्री खवाड़े ने कहा कि शिव बारात अनोखा निकलेगा. इस बार कई चीजें नयी रहेगी. बारात में भूत-पिशाच, देवी-देवता, ऋषि-मुनि के अलावा चलंत विद्युत के कई झांकी शामिल रहेंगे.
Advertisement
शिव बारात की तैयारी. चंडमुंड दैत्य रहेगा आकर्षण का केंद्र
देवघर: बाबाधाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर सात मार्च को भव्य शिव बारात निकाली जायेगी. शिव बारात में इस बार चंडमुंड दैत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. शिवरात्रि महोत्सव समिति की कार्यालय में आहूत पहली बैठक में समिति के अध्यक्ष राज नारायण खवाड़े ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि दैत्य का तीन सिर रहेगा. वह […]
देवघर: बाबाधाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर सात मार्च को भव्य शिव बारात निकाली जायेगी. शिव बारात में इस बार चंडमुंड दैत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. शिवरात्रि महोत्सव समिति की कार्यालय में आहूत पहली बैठक में समिति के अध्यक्ष राज नारायण खवाड़े ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि दैत्य का तीन सिर रहेगा.
दिल्ली से मंगाये गये 24 कंकाल
बैठक में कहा गया कि दिल्ली से फाइवर निर्मित 24 कंकाल सहित कई सामान मंगाया गया है. इसके अलावा चंदन नगर से और नये-नये आइटम मंगाया जायेगा. एक-दो दिन में समिति के सदस्य को चंदन नगर भेजा जायेगा. इस बार गत वर्ष से भी सुंदर विद्युत आइटम लाया जायेगा. इसके अलावा बारात में 35 घोड़ा, पांच हाथी, 11 ऊंट रहेंगे.
भक्तों पर चार्टर विमान से होगी पुष्प वर्षा
भक्तों पर आसमान से पुष्प वर्षा कराकर स्वागत किया जायेगा. इसके लिए चार्टर विमान बुक हो चुका है. इससे पूर्व शिव बारात में कुंभकरण बनने वाले मोहन केसरी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर समिति के महासचिव ताराचंद जैन, मार्कण्डे जजवाड़े उर्फ पुटरु, परिमल ठाकुर, शशि कांत साह, रवि नरौने, लक्ष्मी केसरी, पिंटू खवाड़े, सदाशिव सरेवार, संजय भारद्वाज, भक्सु, वित्तु आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement