चितरा: पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य पथ पर बलियापुर के समीप एंबुलेंस, बोलेरो व ऑटो की टक्कर में 10 लोग घायल हो गये. इसमें आठ की स्थिति गंभीर बनी है. घटना का कारण घना कोहरा व बोलेरो द्वारा तेज गति से वाहन चलाना बताया जाता है. घायलों को इसीएल अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद जामताड़ा रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार आंध्रप्रदेश से सोनारायठाढ़ी शव लेकर आ रही एंबुलेंस व पालोजोरी की ओर से तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो की आपस में सीधी टक्कर हो गयी. इसकी चपेट में एक ऑटो भी आ गया. टक्कर में एंबुलेंस चालक आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा निवासी डी प्रसाद, रिजवान अंसारी व नूर आलम गंभीर रूप से घायल हो गये.
बोलेरो सवार सुलेखा देवी व ऑटो चालक समेत उस पर सवार दुमका के जामा थाना के परगोडीह ग्राम निवासी हैदर अली भाट, असलम अली भाट, मुस्तकीम भाट, आसन अली भाट भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने धुंध को सबसे बड़ा वजह बताते हुए तेज गति से आ रही बोलेरो को जिम्मेवार कहा. मौके पर चितरा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि एंबुलेंस आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से देवघर जिले के सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र के नान्हीडीह गांव शव लेकर आ रही थी. वहीं बोलेरो पर सवार लोग परगोडीह से रानीगंज इलाज के लिए जा रहे थे.